Sharma |
आप के संग हँसने लगे तो आँसू दूर हुए,
बस आप जैसे दोस्त की बदौलत,
आज हम काँच से कोहिनूर हुए.
02.रोशनी हो तो दिया जलता है.
शम्मा हो तो परवाना जलता है.
रिश्ते ना हों तो दिल जलता है.
रिश्ता आप जैसे से हो तो ज़माना जलता है.
03.साँसें बन के साथ निभायांगे,
कोशिश रहेगी के आपको नही सताएँगे
कभी पसंद ना आए साथ हमारा तो बता देना,
महसूस भी नही कर पाओगे इतना दूर चले जाएँगे.
04.ज़िंदगी रोज नये रंग मे ढलती है,
कभी दुश्मन कभी दोस्त लगती है,
कभी बरस जाए घटा बे मौसम,
कभी बूँद-बूँद को तरसती है
05.आप ही से दोस्ती
आप ही का इंतज़ार
आप ही से मिलने को दिल रहता हे बेकरार
आपकी ये सादगी आपका ये प्यार
जीवन भर ना भूल पाएँगे इस दोस्ती को यार
06.डर लगता है किसी को अपना बनाने मे.
डर लगता है कुछ वादे निभाने मे.
प्यार तो एक पल मे हो जाता है,
बस उमर लग जाती है उसे भुलाने मे
No comments:
Post a Comment